हेलो दोस्तो 😊, उम्मीद करता हु आप सभी स्वस्थ और मस्त होंगे. हम और हमारी एक टीम जल्द ही आपसे एक नए प्लेटफार्म पर मिलेंगे ओ भी एक नए जोश और उमंग के साथ.
तो आज के इस छोटे से आर्टिकल में जानेंगे की क्या one month unpaid internship सच में किसी काम का है भी या नही.
तो सबसे पहले हम सब ये जानेंगे कि actual में internship की क्या भूमिका होती है हमारे कैरियर के लिए, तो सबसे कम शब्दों में कहूं तो internship हमे real life problem को कैसे सॉल्व करते हैं और एक बूस्ट देता है जब हम किसी कंपनी की इंटरव्यू में जाते है और मोस्टली चांसेज होता है कि इंटरव्यूअर उसी से रिलेटेड सवाल पूछे लेकिन यदि आपके पास कोई इंटर्नशिप नही भी है और एक अच्छा खासा प्रोजेक्ट है तो कोई issue नही तो हमेशा प्रयास कीजिए की ऐसा इंटर्नशिप ले जो हमे paid करती हो.
अब हम बात करते हैं आजकल तमाम तरह के सोशल मीडिया वाली fake और waste internship
तो सबसे पहले इसमें आपको फॉर्म fill कराया जाता है और आपको इंटर्नशिप मिल जाती है फिर आपको ये कहा जाता है की आप उसे X प्लेटफार्म पर हमे tag कीजिए और ये सब आपके task मे भी बोला जाता है जैसे ही one month internship पूरा होता है फिर आपको बोला जाता है की अब आप सर्टिफिकेट पाने के लिए Rs Y रुपये की भुगतान कीजिए
तो मेरा सुझाव यही है कि आप अपने स्किल और प्रोजेक्ट पर ध्यान दीजिए किसी सर्टिफिकेट के चक्कर में पड़ने से बचे
यदि आपको सच में सर्टिफिकेट चाहिए ही genuie तरीके से तो आप नीति आयोग की इंटर्नशिप कीजिए जिसका फॉर्म फिलअप हर month 1 se 10 के बीच में ओपन होता है या फिर आप कई सारे फ्री वेबसाइट है वहा से टेस्ट देके सर्टिफिकेट लीजिए बाकी ये सब फिर किसी और आर्टिकल में तब तक के लिए साइनिंग ऑफ 📴
Comments
Post a Comment
please comment and give us feadback